इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कल 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को तीन अलग-अलग टाइम में मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
बिजली कंपनी की जानकारी के अनुसार पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 से 12 बजे तक, 11 केवी न्यास फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से 2 बजे तक एवं11 केवी टाऊन फीडर की विद्युत आपूर्ति शाम 4 से 5 बजे तक डीटीआर स्थापित करने के कार्य के कारण बंद रहेंगे।
इस दौरान बंगाली कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया खेड़ा, चर्च वाला एरिया, मातापुरा, विष्णु नगर, न्यास कालोनी, एमजीएम कॉलेज के पास बंगाली कालोनी, मार्केट एरिया, नेहरूगंज और नई गरीबी लाइन में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।