इटारसी। कल शनिवार को ट्रैक्टर स्कीम उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी कोर्ट फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उपकेंद्र से कोर्ट तक नवीन पोल, लाइन स्थापित होने के कारण बंद रहेंगे।
इस दौरान दीवान कॉलोनी कोर्ट एरिया, 12 बंगला राठी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, नरेंद्र नगर पलकमती नगर, वर्मा कॉलोनी, क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। बिजली कंपनी की ओर से बताया गया है कि कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।