इटारसी। कोविड टीकाकरण महाभियान (covid vaccination campaign) में 13 नवंबर को 4 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। शहर में 14 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाये जाएंगे।
जानकारी के अनुसार फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गांधी मैदान के पास 600 कोविशील्ड और 300 कोवेक्सीन लगायी जाएंगी। इसी तरह से यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर में 400 कोविशील्ड, वर्क प्लेस वंदना कम्युनिटी हॉल नयायार्ड में 300 कोविशील्ड और 200 कोवेक्सीन, हयात केयर सेंटर अवाम नगर में 200 कोविशील्ड, यूपीएचसी नाला मोहल्ला में 200 कोविशील्ड, रायल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 200 कोविशील्ड, वार्ड 12 केन्द्र साईं मंदिर एरिया में 200 कोविशील्ड, वार्ड 20 भाट मोहल्ला शंकर मंदिर क्षेत्र में 200 कोविशील्ड, वार्ड 7 सनखेड़ा नाका एरिया में 200 कोविशील्ड, वार्ड 17 चौधरी दूध डेयरी आसफाबाद में 200 कोविशील्ड, वार्ड 3 पुरानी इटारसी में 200 कोविशील्ड, वार्ड 1 में 200 कोविशील्ड, वार्ड 9 में 200 कोविशील्ड, वार्ड 22 नेहरु पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 200 कोविशील्ड वैक्सीन लगायी जाएंगी।