कल दो फीडर की विद्युत सप्लाई एक घंटे के लिए बंद होगी

Post by: Rohit Nage

Tomorrow work will be done on 11 KV feeder of Budhi Mata sub-centre, electricity will not be available for three hours

इटारसी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Central Region Electricity Distribution Company) के न्यास उपकेन्द्र (Trust Substation) से संचालित 11 केवी बैंक कालोनी (Bank Colony) और सूरजगंज फीडर (Surajganj Feeder) की विद्युत सप्लाई कल 29 अगस्त को एक घंटे के लिए बंद की जाएगी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य उपकेन्द्र में आवश्यक कार्य किया जाएगा।

इस दौरान बैंक कालोनी, दशमेश कॉलोनी, हरसंगत कॉलोनी, जाटव मोहल्ला, तिरुपति नगर, काली मंदिर बाला एरिया, एलआईसी आफि के पास वाला एरिया, एलकेजी मॉल, सूरजगंज, देशबंधुपुरा, अजेयवचन कॉलोनी, भरत मंदिर वाला एरिया, वर्धमाल मॉल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!