इटारसी। सोमवार 20 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पुरानी इटारसी फीडर से बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान विभाग कई जरूरी काम करेगा।
शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने बताया कि पुरानी इटारसी फीडर की लाइट नहीं रहेगी जिससे हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पिंक सिटी, श्रीराम कालेानी, कावड़ मोहल्लाख् सनखेड़ा नाका, शनि मंदिर के पास का एरिया प्रभावित होगा।