इटारसी। इटारसी-खंडवा लाइन पर कार्य करने के लिए 33 केवी जमानी, 33 केवी रेलवे तथा 11 केवी जुझारपुर लाइन क्रासिंग होने के कारण विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
बिजली विभाग की ओर से जानकारी में बताया गया है कि 13 नवंबर, रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक 33 केवी रेलवे, 33 केवी जमानी और 11 केवी जुझारपुर फीडर बंद रहेगा। इस दौरन जमानी, धुरपन, उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों में घरेलू एवं कृषि पंप से संबंधित ग्राम तथा सभी उच्चदाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। पथरोटा उपकेन्द्र से जुड़े फीडर से संबंधित सभी कृषि पंप उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।