इटारसी। गुरुवार को शहर के कुछ क्षेत्रों को तीन घंटे बिजली (Bijli band) नहीं मिलेगी। दरअसल सूरजगंज फीडर पर तीन घंटे 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का काम चलेगा, अत: इस दौरान इससे जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नहीं होगी।
बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सूरजगंज फीडर बंद किया जाएगा। बैल बाजार के पास जीआरपी/ पुलिस लाइन के पास 11 केवी लाइन शिफ्टिंग की जाएगी। इस दौरान सूरजगंज, सिंधी कालोनी, नगर पालिका के आसपास का क्षेत्र, सब्जी मंडी, नवमी लाइन, भारतीय स्टेट बैंक चौराह के पास का एरिया बंद रहेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कल इन क्षेत्रों को 3 घंटे नहीं मिलेगी बिजली

For Feedback - info[@]narmadanchal.com