इटारसी। कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में 15 सेंपल जांचे गये जबकि 14 सेंपल भोपाल भेजने के लिए एकत्र किये। आज लगातार दूसरे दिन भी कोई सेंपल पॉजिटिव नहीं था।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (DR. Ak Shivani) ने बताया कि आज 15 सेंपल यहां के लिए एकत्र किये थे जबकि 14 भोपाल के लिए। अस्पताल में आज कोई मरीज भर्ती भी नहीं हुआ और ना ही कोई डिस्चार्ज किया है। जिले में आज 19 पॉजिटिव केस(Positive case) मिले जबकि 280 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं। आज 20 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। आज कुल 460 सेंपल एकत्र किये हैं और 313 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। एक मृत्यु के साथ मौतों का आंकड़ा 41 पहुंच गया है। जिले में वर्तमान में 146 एक्टिव केस हैं जिनमें से 103 का उपचार जिले में 43 का जिले से बाहर चल रहा है।
Corona: इटारसी में 29 सैंपल लिए, जिले में 19 पॉजिटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
