इटारसी। रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा इटारसी सरोवर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु हैंड ग्लव्स एवं झाड़ू प्रदान की गई। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि कि शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने में नगर पालिका परिषद इटारसी का जो सफाई अमला है, वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, जगदीश पटेल, कमलकांत बडग़ोती एवं रोटरी क्लब से रमेश के साहू, अशोक अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, नवनीत कोहली, देवकीनंदन अग्रवाल, सिद्धार्थ गोठी सहित लायंस क्लब की अध्यक्ष बलजीत कौर सोखी, कोषाध्यक्ष आशा ठाकुर, सचिव रितु राजपूत, तस्मीन खान, संध्या माहेश्वरी, संध्या नायक, पूनम शर्मा, बीना तिवारी, देवकुमारी, भारती चौकसे, अरुणा शर्मा आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।