पर्यटकों को मिलेगा होमस्टे के माध्यम से घर जैसा माहौल ओर स्वादिष्ट व्यंजन

Post by: Rohit Nage

  • – मटकुली देनवा रिसोर्ट में होमस्टे की जानकारी के संबंध में हुई कार्यशाला

पचमढ़ी। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, नर्मदापुरम (District Archaeology, Tourism and Culture Council, Narmadapuram, ) के सहयोग से ग्राम मटकुली (Village Matkuli) के देनवा रिसोर्ट (Denva Resort) में पर्यटन के क्षेत्र में होम स्टे की जानकारी देने एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में कई पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। पर्यटकों के लिए सुविधाओं को देखते हुए साथ ही स्थानीय वातावरण का माहौल देने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने नए आयाम दिए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार गतिविधियों को करता चला आ रहा है। इसी तारतम्य में होमस्टे की कार्यशाला में ज्वाइन डायरेक्टर प्रशान्त सिन्हा (Join Director Prashant Sinha) ने वर्तमान परिदृश्य में होमस्टे पंजीयन योजना की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए होमस्टे संबंधी विभिन्न योजनाओं के संबंध में निजी क्षेत्र के हितधारकों को योजना के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर की जानकारी दी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रदेश में पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति परंपराओं एवं खानपान का अनुभव कराने एवं ठहरने के लिए स्वच्छ एवं आरामदायक आवास उपलब्ध कराने, निजी क्षेत्र की सहभागिता से आवासीय कक्षों की सख्या में वृद्धि करवाने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से रिस्पॉसिबल टूरिज्म मिशन अंतर्गत होमस्टे पंजीयन संबंधी 04 योजनाओं को लागू किया गया है।

कार्यशाला में श्रीमती प्रियंका सिन्हा (Mrs. Priyanka Sinha) ने बताया कि होमस्टे योजनाओं में पंजीकरण के माध्यम से गृह स्वामियों को अपने घर के अतिरिक्त कमरे, दूसरे रिक्त पड़े भवन, फार्म हाउस एवं ग्राम के निवास को पंजीकृत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है, जिससे अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही देश विदेश के पर्यटकों के साथ मिलने एवं परस्पर विभिन्न सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर प्राप्त होते हैं। कार्यशाला में ऐसे हितधारक भी शामिल हुए जो अतिरिक्त भवन कक्ष को पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराना चाहते थे।

इसके अतिरिक्त कार्यशाला में स्थानीय होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मटकुली, नर्मदापुरम के गणमान्य नागरिकों, व्यवसायियों एवं क्षेत्र में कार्यरत शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को शामिल किया। इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के प्रतिनिधियों ने होमस्टे योजनाओं के नवीन पंजीयन के संबंध में जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर (Manoj Singh Thakur), आईजीएस संस्था से रीना मंगलाजोड़ी (Reena Mangalajodi), मिडवे ट्रीट के संचालक भगवानदास साहू (Bhagwandas Sahu) एवं होटल, रिसोर्ट, होमस्टे, रेस्टोरेंट के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!