इटारसी-जबलपुर रेलवे लाइन पर ट्रैक्टर फंसा, उसी ट्रैक पर आ रही थी दानापुर एक्सप्रेस

Rohit Nage

Tractor stuck on Itarsi-Jabalpur railway line, Danapur Express was coming on the same track
  • लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इटारसी। नर्मदापुरम जिले में इटारसी-जबलपुर रेलखंड के गुरमखेड़ी के पास एक ट्रैक्टर रेलवे लाइन पर फंस गया। उसी दौरान सोमनाथ एक्सप्रेस के आने का समय था। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जिस जगह यह घटना हुई वहां कोई रेलवे क्रासिंग भी नहीं है, फिर ट्रैक्टर चालक ने इतना बड़ा जोखिम कैसे उठाया?घटना के बाद दो ट्रेनें सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। जहां से ट्रैक्टर चालक रेलवे लाइन पार कर रहा था, रेलवे फाटक वहां से करीब दो किलोमीटर दूर है। शार्टकट के चक्कर में कई बार ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं।

सोमनाथ एक्सप्रेस जब इटारसी से जबलपुर जा रही थी, तब उसके लोको पायलट को ट्रैक पर एक ट्रैक्टर फंसा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत स्पीड कम कर ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचित किया। दूसरी ट्रेन दानापुर एक्सप्रेस, जो उसी ट्रैक पर आ रही थी, उसके चालक को अलर्ट करने के लिए ट्रैक पर 1 किमी पहले पटाखे फोड़े गए, जिससे उसके पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
इस घटना के कारण करीब आधे घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा। इस दौरान ट्रैक्टर का ड्राइवर अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर निकालकर भाग गया। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है और ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई

पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर पीछे करने की भी कोशिश की है, लेकिन वह असफल रहा। संभवत: ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर बंद हो गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। करीब आधे घंटे बाद ट्रैक को चालू कर दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!