इटारसी। कृषि उपज मंडी में नव नियुक्त प्रभारी सचिव रामदीन इमने का व्यापारियों और कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मंडी सचिव इवने अब बानापुरा के साथ इटारसी का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी मंडी में दिल खोलकर काम करें जिससे हमारी मंडी की आय में बढ़ोतरी हो, किसी व्यापारी को हमारी ओर से कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी।
किसी व्यापारी कोई को परेशानी होती है तो वह मुझसे मिले, मैं उस व्यापारी की परेशानी को तुरंत हल करूंगा।
इस अवसर पर सतीश अग्रवाल सांवरिया, संतोष ओसवाल, अनिल राठी, मनोज चांडक, दिवांशु अग्रवाल, प्रदीप मालपानी, कम्मू अग्रवाल मनोज अग्रवाल, भगवानदास मालवीय, प्रमोद यादव, महेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, गुड्डू अग्रवाल, बाबू अग्रवाल, मंटू ओसवाल, देवेंद्र पटेल, गोपाल अग्रवाल, प्रदीप साहू, अजय खन्ना सहित व्यापारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।