इटारसी। नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad) के अध्यक्ष पंकज चौरे का आज जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) के आसपास के व्यापारियों ने आत्मीय स्वागत किया। श्री चौरे ने यहां आजाद चौक दुर्गा मंदिर (Azad Chowk Durga Mandir) में जाकर पूजा-अर्चना की। आसपास के व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
आजाद चौक के दुकानदारों ने श्री चौरे का फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही उनको स्मृति के तौर पर श्रीराम दरबार (Shri Ram Darbar) भेंट किया। श्री चौरे रोज की तरह आजाद चौक मंदिर में माता भगवती (Mata Bhagwati) की पूजा करने पहुंचे थे। यहां व्यापारियों ने उनका स्वागत किया और उनको नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भारी मतों से जीतने पर बधाई दी और शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर श्री चौरे से सभी दुकानदारों का आभार व्यक्त किया।
नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष का व्यापारियों ने किया आत्मिक स्वागत


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
