यातायात पुलिस टीम ने दो दिनों में 14 वाहनों से वसूला जुर्माना

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बाद अब ट्रैफिक अमले ने आज रविवार की शाम को रेलवे स्टेशन के सामने नीलम चौराहे पर नागरिकों द्वारा यहां वहां खड़े किए वाहनों को व्यवस्थित कराया। एक दिन पूर्व शनिवार को सिटी थाने के सामने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस टीम ने कार्यवाही की।

यातायात प्रभारी सुनील घावरी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई के दौरान बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना हेलमेट पहना दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ वाहन चेकिंग की। इस दौरान 4 मामलों में बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की तो बिना हेलमेट पहनकर वहां चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों के खिलाफ जमाने की कार्रवाई की।

इस दौरान मौके पर कल 14 वाहन चालकों से 5000 रुपए का समन शुल्क जुर्माने के रूप में वसूल किया। यातायात पुलिस प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि पिछले दिनों चुनाव की व्यवस्था यातायात पुलिस व्यस्त थी। अब शहर में नियमित रूप से यातायात की व्यवस्था को सुधर जाएगा। जिससे कि आम नागरिकों को बेहतर आवा गमन की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!