इटारसी। यदि आप नाला मोहल्ला में ठंडी पुलिया होकर बारह बंगला, नयायार्ड या किसी गांव में जाने का सोच रहे हैं तो आपको रास्ता बदलना पड़ेगा। रेलवे ने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तीन दिन के लिए यह रास्ता बंद किया है।
दरअसल, ठंडी पुलिया में मरम्मत का काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार यहां ग्राउटिंग का काम चल रहा है। पुलिस की जो छत है, उसमें हल्की दरारें होने से उनको भरा जा रहा है। यह काम तीन दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे के मध्य किया जाएगा।
इस दौरान लोगों को ग्वालबाबा मोड़ से रेलवे पुल के नीचे होकर बारह बंगला, नयायार्ड और तरोंदा आदि गांवों का रास्ता अपनाना पड़ेगा या फिर ओवरब्रिज होकर पुरानी इटारसी होते हुए मंजिल तक पहुंचना पड़ेगा।