रीतेश राठौर, केसला। नेशनल हाईवे 46 पर आज दोपहर बाद करीब 3:30 बजे एक सडक़ हादसे में एक बुजुर्ग महिला एवं एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब बाइक पर सवार युवक और महिला मांदीखोह से छीरपानी जा रहे थे और युवक ने बाइक अचानक फोरलेन पर चढ़ा दी और तेजी से आ रही पिकअप से जा टकराये। घटना में दोनों की मौत हो गयी। केसला पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
केसला पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम छीरपानी निवासी सुरेश पिता परसराम लाविस्कर 26 वर्ष, अपनी नानी चिरोंजीबाई पति गुलाब 70 वर्ष को लेने मांदीखोह गया था जो उसके मामा के यहां थी। ये लोग मोटर सायकिल से आ रहे थे कि फोरलेन पर बाइक चढ़ाते ही तेजी से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04, जेडएक्स 2965 से जा टकराये। घटना में दोनों की मौत हो गयी।