इटारसी। आज गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (Jabalpur-Hazrat Nizamuddin Express) 02.45 घंटे री-शेड्यूल (Re-Schedule) की गई है।
हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस आज 22 जनवरी 2022 को जबलपुर विलंब से पहुंचने के कारण आज जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 02.45 घंटा री-शेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 20.30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे (Railway) द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 (NTES/139 ) से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंचे।