सिवनी मालवा। 13 जुलाई को नगर पालिका पार्षद (Municipal Councillor) पद निर्वाचन 2022 ईवीएम मशीन ( EVM Machine) से होगा। जनपद सभागृह में रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका (Returning Officer Municipality) अनिल कुमार जैन की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर्स (Master Trainer) द्वारा कमिश्निंग (Commissioning) में संलग्न कर्मचारियों को डॉ. अशोक यादव तथा बीपी पठारिया ने प्रोजेक्टर (Projector) पर प्रशिक्षण दिया। बताया कि बैलट यूनिट (Ballot Unit) तथा कंट्रोल यूनिट (Control Unit) अलग-अलग टेबल पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
कमिश्निंग दल ने बैलेट यूनिट में अभ्यार्थी सेट किए जाएंगे। संबंधित वार्ड का मतपत्र लगाया जाएगा मतपत्र पर रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे, जिस वार्ड में जितने अभ्यार्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं, उनके सामने के बटन के मास्क (Mask) हटाए जाएंगे। अंतिम बटन नोटा (NOTA) का रहेगा तथा उसका भी मास्क हटाया जाएगा। कंट्रोल यूनिट पर नई बैटरी लगाई जाएगी, डीएमएम (DMM) लगाया जाएगा, बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल रिमोट (Control Remote) को जोड़कर कैंडिडेट (Candidate) को सेट किया जाएगा, प्रत्येक वार्ड के लिए एक मुख्य मशीन एवं दो रिजर्व मशीन (Reserve Machine) तैयार की जाएगी।
प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार जैन, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, नायब तहसीलदार ललित सोनी, मास्टर ट्रेनर्स डॉ एके यादव, बीपी पठारिया, ईवीएम मशीन इंजीनियर (EVM Machine Engineer) तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ईवीएम कमिश्निंग के बारे में कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com