इटारसी। विज्ञान के नवाचारों को बच्चों के बीच पहुंचाने विज्ञान विषय के शिक्षकों को विकासखण्ड नर्मदापुरम के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम में विज्ञान प्रशिक्षण दिया गया।
राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर योगेन्द्र कश्यप, राजेश यादव ने नर्मदपुराम ब्लाक के विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को दो-दो दिवस के 2 बैच में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी सपना गोल्हानी ने विज्ञान विषय की समझ आधारित अपना मार्गदर्शन दिया।
एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम के प्रधान पाठक अखिलेश पाठक ने प्रशिक्षण स्थल पर किसी को कोई असुविधा न हो इस बात का ख्याल रखा। जनशिक्षक केएस वारिवा ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण में सिखाये गए नवाचारों को बच्चों के बीच पहुंचायें। मास्टर ट्रेनरों ने अध्याय शिक्षण चक्र, पूर्व ज्ञान को सक्रिय करना, प्रशिक्षण के उद्देश्य क्या है, हमने अब तक क्या सीखा, शब्दों की दीवार, रोचक शुरुआत, करें और सीखें, समझ की जांच, अभ्यास कार्य समेकन ओर गृहकार्य के टॉफिक पर विशेष चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दौरान जन शिक्षक पुरुषोत्तम अहिरवार, विद्या ठाकुर, कमलेश कटारे, ज्योति सूर्यवंशी, रामभरोस यादव, प्रमोद नागर, संतोष तनेजा, देवेन्द्र खरे, अरुणा गौर आदि उपस्थित थे। आगामी दिवस में गणित, सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी दो-दो बैच में प्रशिक्षण होगा।