इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला नर्मदापुरम के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन सिवनी मालवा के श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में हुआ। संगठन पद्धति तीन बार ओम का उच्चारण कर श्री राम, जयराम जय जय राम, विजय महामंत्र के उपरांत भगवान श्री राम चंद्र की पूजा अर्चना से वर्ग प्रारंभ हुआ।
विहिप प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक भौगोलिक संरचना की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि परिषद का कार्य हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति, हिंदू समाज की सेवा एवं सुरक्षा करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य को देखते हुए हिंदुओं को जागृत एवं संगठित करने की आवश्यकता है। जिला एवं प्रखंड की समितियों में सभी समाजों का प्रतिनिधित्व हो।
प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख भंवर सिंह शेखावत ने बैठक लेने से पहले की आचार पद्धति को विस्तार से बताया और कहा कि हमें अपने-अपने मोहल्लों को हिंदू राष्ट्र बनाने हेतु मंदिरों को केंद्र बनाकर सत्संग के माध्यम से वर्ण भेद को दूर कर सामाजिक समरसता के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा कर आत्मीयता का भाव पैदा कर गौहत्या, लवजिहाद, धर्मांतरण के बारे में जनजागरण करना होगा।
प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि संगठन तंत्र की रीति नीति का ज्ञान कराने हेतु अभ्यास वर्ग लगाए जाते हैं। विभाग सह मंत्री राजेश प्रजापति ने संगठन की कार्यपद्धति, समिति एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया। प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने प्रवास,संपर्क एवं संगठन विस्तार तथा वार्षिक कार्यक्रमो के बारे में बताया।
जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने मनसा वाचा कर्मणा के सिद्धांत पर धर्म हितैषी कार्य करने की सीख दी। संचालन जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत और आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने किया। जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कहा कि संपूर्ण जिला समिति एवं सभी प्रखंडों की समिति से चर्चा कर बारीकी से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। जिला संयोजक नितिन मेषकर ने कहा कि यह वर्ग सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और राष्ट्र सेवा का संकल्प जागृत कर गया।