इटारसी। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) में स्थानांतरण (Transfer) हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव ओएल मंडलोई द्वारा जारी आदेश में कई जिला शिक्षा अधिकारी, संचालक, सहायक संचालक, उप संचालक और प्राचार्यों के तबादले (Principal transferred) किए हैं। इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी स्थानांतरित (District Education Officer transferred ) सहित अन्य पदों पर पदस्थ किया है। इस फेरबदल में नर्मदापुरम संभाग का नर्मदापुरम और बैतूल जिला भी प्रभावित हुआ है। बैतूल में आगर मालवा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ किए हैं, तो नर्मदापुरम से उपसंचालक अरुण कुमार इंगले को बैतूल के प्रभापतट्टन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में प्राचार्य बनाया गया है। सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल एसपी सिंह बिसेन को नर्मदापुरम में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पदस्थ किया है। बैतूल में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पद पर आगर मालवा से उच्चर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुशवाह को भेजा गया है। इसी तरह से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद श्रीमती भावना दुबे उपसंचालक को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल भेजा गया है।
प्रदेश के अन्य जिलों की तबादला सूची देखें….