---Advertisement---
Learn Tally Prime

ईसीसी सोसायटी में हुई भर्ती में पारदर्शिता नहीं बरती गई, हमें भ्रष्टाचार का अंदेशा है : शर्मा

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। ईसीसी सोसायटी में पिछले कुछ समय में हुई भर्ती में पारदर्शिता नहीं बरती गई है, हमें भ्रष्टाचार का अंदेशा है। अयोग्य लोगों को पिछले दरवाजे से नियुक्तियां दी गई हैं जबकि आम रेलकर्मी के बच्चों को अवसर नहीं मिले। कब नोटिफिकेशन निकला, कब भर्ती हुई कुछ पता नहीं चलने दिया। हम इन सबकी जांच की मांग करते हैं। यह बात पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा ने यहां संघ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग की मांग शुरू कर दी है। जल्द ही इस दिशा में एक प्रस्ताव रेल मंत्रालय को दिया जाएगा। नई पेंशन स्कीम हटाकर पुरानी योजना लागू करने पर हमारा निर्णय यथावत है, किसी भी सूरत में इसे लागू नहीं किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि आगामी 26 जून को सेंट्रल रेलवे ईसीसी सोसाइटी डेलीगेट के चुनाव होने जा रहे हैं, इसमें लाल झंडा और मजदूर संघ मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि संघ तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमने लाल झंडे के अस्तित्व को लगभग खत्म कर दिया है। ईसीसी चुनाव में सारे प्रतिनिधि हमारे विजयी होंगे। 111 सालों से काबिज लाल झंडा सोसाइटी ने रेल कर्मचारियों का शोषण किया है। चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर महंगा लोन दिया है। शर्मा ने कहा कि संघ का डायरेक्टर और प्रतिनिधि जीतने के बाद प्रस्ताव लाकर संघ लोन में गारंटर की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग करेगा। इटारसी में बड़ा डिपो होने के कारण यहां बैंक की उप शाखा शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल के नए भवन को मंजूरी मिल गई है, इसके बावजूद अधिकारी लाखों रुपये मरम्मत पर खर्च कर रहे हैं। यहां रेलकर्मी धूप में खड़े होकर पर्ची बनवाने को मजबूर हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए प्रसाधन की व्यवस्था नहीं है। डीजल शेड ओर सिक लाइन तक रोड़ खराब थी, हमारे प्रयासों से इसका काम शुरू हो सका। मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने कहा कि लाल झंडा यूनियन के नेता रेलकर्मियों से चंदा लेकर मनमाना खर्च कर रहे थे, यहां युवाओं का शोषण किया जा रहा था, इनकी मनमानी की वजह से मैं अपने मूल संगठन में आज वापस आया हूं।

साफा पहनाकर किया स्वागत

शनिवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय संयुक्त महामंत्री आरके शर्मा का संघ की मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मन्दिर में सभी पदाधिकारियों को साफा बांधा गया। मुख्य शाखा के अध्यक्ष पद पर प्रीतम तिवारी ने पदभार ग्रहण किया। मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि आज तिरंगा झंडा की बैठक आयोजित की गई थी, साथ ही ईसीसी चुनाव की विशेष बैठक भी हुई। इस अवसर पर संजय कैचे, आरके श्रीवास्तव, कुंदन अगलावे, मिलन गुप्ता, आकाश यादव, अर्जुन, धनपाल, सोहित, मनीष गुप्ता, राजेश यादव, मोनू बड़ोदिया, जितेंद्र, नीरज सोनिया, राजेश सूर्यवंशी, योगेश चौरे, सौरभ पांडेय ,रविंद्र चौधरी, संतोष गुप्ता, कुलदीप दुबे, देवांग वर्मा, विकास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!