रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय पर परिवहन मंत्री फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

नर्मदापुरम। गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी, 2024 को जिला मुख्यालय (District Headquarters) स्थित पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) पर आयोजित मुख्य समारोह में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री (Transport and School Education Minister) उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराएंगे और मुख्यमंत्री (Chief Minister) के संदेश का वाचन करेंगे। विगत दो दिन से पुलिस परेड ग्राउंड पर स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड, पुलिस बैंड आदि अभ्यास कर रहे हैं।

मुख्य समारोह में परेड, विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के आधार पर झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र-गान की धुन बजाई जाएगी। गत वर्ष अनुसार स्कूली छात्रों के पुरस्कार तथा जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, शासकीय कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन पूर्ण करते हुए सम्मानित किया जाएगा।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह प्रात: 9 बजे से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 9 बजे से 9.05 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया जाएगा। 9.05 से 9.20 बजे तक सलामी परेड एवं परेड का निरीक्षण होगा। 9.20 से 9.50 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया जाएगा। इसके बाद परेड द्वारा मार्च पास्ट दल नायकों से परिचय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान एवं मध्यप्रदेश गान होगा। सुबह 10.20 से 10.50 तक पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। 10.50 से 11.55 तक झांकियों का प्रदर्शन तथा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News