पांजराकलॉ के पास दर्दनाक हादसा, दो की मौत, दो घायल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बीती रात समीप के गांव पांजराकलॉ (Panjraklaw) के पास सड़क हादसे में शोभापुर (Shobhapur) के जैन दंपति की मृत्यु हो गई। सड़क हादसा गुरुवार देर रात हुआ। जैन (Jain) परिवार अपने भांजे की शादी में इटारसी (Itarsi) आया था।शादी के बाद रात को शोभापुर लौटते वक्त पांजराकलॉ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पलट गई। शोभापुर के आशुतोष जैन (Ashutosh Jain) और उनकी पत्नी शिवानी जैन (Shivani Jain) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां नीलम जैन (Neelam Jain) और 5 साल की बेटी सिद्धि जैन (Siddhi Jain) घायल हो गई। सूचना मिलते ही डॉयल 100, एम्बुलेंस (Ambulance) 108 से ग्रामीणों की मदद से घायल बुजुर्ग महिला और बेटी का होशंगाबाद (Hoshangabad) में उपचार के लिए भेजा।
मृतक के भाई शिरीष जैन (Shirish Jain) ने बताया आशुतोष किसानी करता था। गुरुवार को भांजे की शादी में प्लेटिनिम रिसोर्ट इटारसी (Platinum Resort Itarsi) में आशुतोष, बहू शिवानी, मां नीलम और भतीजी आए थे। लौटते वक्त हादसा हुआ। देहात थाना के एसआई प्रवीण कुमार मालवीय (SI Praveen Kumar Malviya) के अनुसार कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई। हादसे में पति-पत्नी की मृत्यु हुई है। दो लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!