हुबली-योग नगरी ऋषिकेश-हुबली एक्सप्रेस स्पेशल में इटारसी से भी करें यात्रा

Post by: Rohit Nage

Travel from Itarsi also in Hubli-Yog Nagari Rishikesh-Hubli Express Special

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 07363/07364 हुबली -योग नगरी ऋषिकेश -हुबली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07363 हुबली से योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रत्येक सोमवार को 06 जनवरी 2025 से अगले निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 13, 27 जनवरी 2025 एवं 03,10,24 फरवरी 2025 को संचालित नहीं होगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश से हुबली के लिए प्रत्येक गुरुवार को 09 जनवरी 2025 से अगले निर्देश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 16, 30 जनवरी 2025 एवं 06,13,27 फरवरी 2025 को संचालित नहीं होगी।

गाड़ी संख्या 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस विशेष ट्रेन हुबली से रात 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन हरदा रात 21.55 बजे, इटारसी रात 23.00 बजे, तीसरे दिन रानी कमलापति 00.40 बजे, बीना 03.15 बजे और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 23.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बीना 00.50 बजे, रानी कमलापति रात 02.40 बजे, इटारसी सुबह 04.10 बजे, हरदा सुबह 05.31 बजे और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे हुबली पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट और कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में धारवाड़, लोंडा, बेलगावी, घटप्रभा, मिराज, सांगली, करद, सतारा, पुणे, दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुड़की और हरिद्वार स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 04 शयनयान श्रेणी और 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।

error: Content is protected !!