इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा को लेकर देश भर के विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। इसी कड़ी में, विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने और उन्हें सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर एक विशेष लाइव चर्चा का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में शिरकत की और प्रदेश भर के छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
टेक्नोलॉजी को टूल बनाएं, बाधा नहीं
लाइव टेलीकास्ट के दौरान सारिका घारू ने वर्तमान युग में तकनीक के महत्व पर जोर देते हुए कहा, टेक्नोलॉजी एक बेहतरीन अवसर है। इसे अपनी परीक्षा की तैयारी और नया सीखने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करें। सावधानी रखें कि यह आपके ध्यान भटकाने का साधन न बने। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे स्क्रीन टाइम को अनुशासित करें और अपनी एकाग्रता को पढ़ाई पर केंद्रित रखें।
परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी का संवाद है संजीवनी
सारिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा संवाद करोड़ों छात्रों के लिए संजीवनी की तरह है। उन्होंने आह्वान किया कि परीक्षा को उत्सव की तरह मनाएं, इसे डर या बोझ न समझकर खुद को परखने का एक सुनहरा अवसर मानें, तनाव की स्थिति में परिवार, शिक्षकों और दोस्तों से बात करने में संकोच न करें, अधिक से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस चर्चा से जुड़ें और प्रधानमंत्री के अनुभवों से लाभ उठाएं।
सफल रहा लाइव टेलीकास्ट
दूरदर्शन के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र परिहार के निर्देशन और कृतिका चौबे के संचालन में हुए इस सफल आयोजन में मध्य प्रदेश के विभिन्न कोनों से दर्शकों ने फोन के माध्यम से प्रश्न पूछे। सारिका ने हर सवाल का वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से उत्तर दिया, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा। सारिका घारू ने अंत में संदेश दिया कि आत्मविश्वास और सही रणनीति ही सफलता की कुंजी है। उनके इस संबोधन को प्रदेश के शैक्षणिक हल्कों में काफी सराहा जा रहा है।








