इटारसी। बीती रात से हो रही बारिश से रात करीब साढ़े 12 बजे एमजीएम कालेज (MGM College) से सूरजगंज (Surajganj) तरफ का नीलगिरी (Nilgiris) का विशालकाय पेड़ गिरकर सड़क पर आ गिरा था। नगर पालिका (Municipality) की जेसीबी मशीन (JCB Machine) से फिलहाल पेड़ को साइड कर दिया है, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। अब उसके टुकड़े करके पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
दरअसल, बीती रात से हो रही बारिश के बाद यहां विशालकाय नीलगिरी का पेड़ गिरकर रास्ते पर आ गया था। पेड़ गिरने से यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। यह पड़े एमजीएम कालेज की चारदीवारी से नवनिर्मित पुलिस कालोनी (Police Colony) की चारदीवारी तक फैला था, जिससे निकलने की कोई भी गुंजाइश नहीं रही। नगर पालिका के आपदा प्रबंधन (Disaster Management) प्रभारी आरके तिवारी का कहना है कि सुबह जेसीबी से पेड़ को हटाकर साइड लगा दिया है और जल्द ही उसे वहां से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
- इनका कहना है…
हमें जानकारी मिली गई थी, हमने वहां जेसीबी भेजकर पेड़ को रास्ते से साइड कर दिया है ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। अब पेड़ को टुकड़ों में करके पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
आरके तिवारी, प्रभारी आपदा प्रबंधन नपा