इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-बलिया-दादर (Dadar-Ballia-Dadar) के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 01025 Dadar-Ballia Tri-Weekly Express Special Train) 03 से 31 अक्टूबर 2022 तक (13 ट्रिप) प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा, 02.25 बजे इटारसी, 04.00 बजे रानी कमलापति, 06.45 बजे बीना और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 01026 Dadar-Ballia Tri-Weekly Express Special Train) 05 अक्टूबर 2022 से 02 नवंबर 2022 तक (13 ट्रिप) प्रति बुधवार, शक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना, 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी, 16.18 बजे हरदा और तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।