इटारसी। मध्यप्रदेश की हॉकी अकादमी में प्रवेश के लिए ट्रॉयल कल 13 मई, मंगलवार को शाम 4 बजे गांधी स्टेडियम में होगी। इसमें मप्र हॉकी अकादमी से विशेषज्ञ चयन के लिए आएंगे।
जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि संपूर्ण नर्मदापुरम जिले के हॉकी खिलाड़ी इस ट्रॉयल में हिस्सा ले सकते हैं।
मप्र हॉकी अकादमी के चीफ कोच समीर दाद, हबीब हसन और लोकेन्द्र शर्मा मंगलवार 13 मई की शाम 4 बजे खिलाडिय़ों की चयन प्रक्रिया करेंगे। बच्चों को किट पर अपने समस्त संबंधित दस्तावेज लेकर मैदान पर उपस्थिति रहना होगा।