इटारसी। जनजातीय सुरक्षा मंच (Tribal Suraksha Manch,) का विशाल आयोजन 29 मई को प्रात: 11 नर्मदापुरम (Narmadapuram) के गुप्ता ग्राउंड (Gupta Ground) में होगा। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है।
युवा आदिवासी नेता राहुल प्रधान ने बताया कि देश में आदिवासियों का धर्मांतरण किया जाता है, परंतु उनकी जाति आदिवासी ही रहती है। संसद में पारित कानून के कारण समाज और सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पाती है। राहुल प्रधान ने कहा कि आदिवासी का धर्मांतरण होने पर उस का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो ऐसा प्रावधान संसद में नए कानून में करें। इसीलिए भारत के प्रत्येक जिले में इस तरह के आयोजन और सभाएं की जा रही हैं और प्रधानमंत्री से अनुरोध किया जाएगा कि संसद में ऐसा कानून पारित करें कि जो आदिवासी का किसी भी रूप में धर्मांतरण हुआ हो। उसका आदिवासी प्रमाण पत्र निरस्त किया जाए। राहुल प्रधान ने समस्त आदिवासियों से अनुरोध किया है कि 29 मई को प्रात: 11 गुप्ता ग्राउंड नर्मदापुरम पहुंचें और आयोजन को सफल बनाएं।