इटारसी। बीएमएस यूनियन ने आयुध निर्माणी भंडारा के भीषण हादसे में शहीद हुए कर्मचारियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के विरोध पखवाड़े के तहत कर्मचारियों को पर्चा वितरण एवं मुख्य महाप्रबंधक को प्रधानमंत्री को प्रेषित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
बता दें कि 24 जनवरी 2025 को आयुध निर्माणी भंडारा में भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें 8 कर्मचारी शहीद हुए एवं पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हंै, जिसके लिए यूनियन ने आयुध निर्माणी मेन गेट के सामने शोक संवेदना व्यक्त की गई एवं घायल हुए कर्मचारियों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की गई। हादसे के कारण यूनियन द्वारा किया जा रहा विरोध कार्यक्रम, मौन प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने तक सीमित रहा।
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर 15 दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में बीपीएमएस के जेसीएम सदस्य अमित बाजपेयी, यूनियन के अध्यक्ष अतुल सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश नागर, सत्येंद्र शाक्य, सह सचिव देवेंद्र चौधरी, हमीर सिंह, जेसीएम राजेश रोशन, सुखविंदर सिंह, कार्यसमिति सदस्य, श्रीकृष्ण शर्मा, योगेश पटेल, अनिल कुमार एवं यूनियन के सदस्य शामिल हुए। यह जानकारी आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के महामंत्री कुलदीप चौधरी ने दी।