इटारसी। वर्धमान विद्यालय (Vardhman Vidyalaya) में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। ध्वजारोहण विद्यालय के शिक्षक मुकेश मालवीय (Mukesh Malviya) एवं गुरप्रीत ने कराया। मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन प्रशांत जैन (Chairman Prashant Jain), पवन जैन (Pawan Jain), डायरेक्टर श्रीमती रचना जैन (Director Mrs. Rachna Jain), प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा (Principal Ms. Varsha Mishra), आईटीआई प्रिंसिपल नीलेश (ITI Principal Nilesh) एवं हॉस्टल मैनेजर जयप्रकाश सोनी (Hostel Manager Jayprakash Soni) उपस्थित रहे।
शुभारंभ श्रीमती योगिता स्वर्णकार ने किया। मुख्य अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani) के व्यक्तित्व पर डांस ड्रामा प्रस्तुत किया, विहान चौधरी ने स्वरचित कविता सुनाई, वंदे मातरम डांस की प्रस्तुति के पश्चात, मिडिल विभाग के कक्षा 5 से 8 तक के छात्र – छात्राओं के मध्य डांस कांपटीशन (Dance Competition)में निर्णायक श्रीमती वर्षा उपरीत (Mrs. Varsha Upreet)एवं विशाल सक्सेना (Vishal Saxena) रहे।
चेयरमेन प्रशांत जैन ने विद्यार्थियों को 77 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं विद्यार्थियों को आजादी का महत्व समझाकर उसे बरकरार रखने एवं देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने की बातें कहीं। विकासशील भारत, धारा 370, स्वच्छता संबंधी बातें एवं भारत में बने सामान के इस्तेमाल के बारे में बताया। शाला प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य का निर्माता एवं शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया। उन्होंने डांस कांपटीशन का परिणाम घोषित किया जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 6 वीं का ग्रुप एवं द्वितीय स्थान पर कक्षा पांचवीं का ग्रुप तृतीय स्थान पर कक्षा आठवीं विजयी रहा। संचालन कक्षा 12 वीं की छात्रा लियाशा मिश्रा एवं शिक्षिका शुभा राय ने किया।