---Advertisement---
Learn Tally Prime

जीनियस प्लानेट स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

By
On:
Follow Us

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर झंडा वंदन समाज सेविका श्रीमती नीलू गोठी (Mrs. Neelu Gothi), श्रीमती प्रियंका मोलासरिया (Mrs. Priyanka Molasaria), श्रीमती अर्चना अग्रवाल (Mrs. Archana Agarwal), श्रीमती मीना शर्मा (Mrs. Meena Sharma) और श्रीमती कुमुद बाजपेई (Mrs. Kumud Bajpai) ने किया। स्कूल के बैंड ने सभी अतिथियों के सम्मान में धुन बजायी। सभी ने बैंड (School Band) के साथ पूरे सम्मान से राष्ट्र गान गाया। स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों का स्वागत डायरेक्ट मनीता सिद्दीकी (Direct Manita Siddiqui) ने किया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति कविताएं, गीत, स्पीच, स्किट औऱ डांस प्रस्तुत किये। अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर (International Hockey Player Vivek Sagar) और सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा (CMO Mrs. Ritu Mehra), पीएसए के संस्थापक और पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज (Shiv Bharadwaj), सुनील सचान (Sunil Sachan), मो यूनुस सिद्दीकी (Mohd. Yunus Siddiqui) विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।

सभी का स्वागत डायरेक्टरद्व जाफर और मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। स्कूल के संचालक एवं अतिथियों ने विवेक सागर का शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। सभी के लिए स्वागत भाषण हेड बॉय यम दुबे और आभार हेड गर्ल फौजिया खान ने दिया। समापन वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत से किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!