इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव 27 अप्रैल को होंगे। इसके लिए 27 अप्रैल 2024, रविवार को ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कालोनी में युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) की कार्यकारणी सदस्यों की बैठक होगी।
वर्ष 2025-2028 के लिए अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष चुनने त्रिवार्षिक चुनाव होने जा रहे हैं। वर्तमान अध्यक्ष संतोष रायकवार ने बताया की नियमानुसार संगठन द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन फार्म भरकर सभी सदस्यों की सहमति से तीन पदों की नियुक्ति की जायेगी।
इस के बाद संगठन की आगामी कार्यालय श्री निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह करने के लिए सभी संगठन सदस्यो द्वारा चर्चा की जायेगी।