सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बिजली की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने की नारेबाजी, रैली निकाली, धरना दिया

  • – डीई को 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर सुधार की मांग की

रीतेश राठौर, केसला। बिजली समस्या (Electricity problem) से त्रस्त केसला ब्लॉक (Kesla Block) के दर्जनों गांवों के निवासियों ने आज ब्लॉक मुख्यालय (Block Headquarters) पर रैली निकाल कर व्यवस्था का विरोध किया और मुख्य अभियंता बिजली विभाग से समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, धरना दिया और डीई राजीव रंजन (DE Rajeev Ranjan) को एक ज्ञापन सौंपा।

हमारा गांव संगठन (Our Village Organization), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की नर्मदापुरम इकाई (Narmadapuram Unit) के बैनर तले ग्रामीणों ने डीई को ज्ञापन सौंपाकर 24 मांगें की हैं, और जल्द से जल्द इन मांगों पर विचार करके उनको पूरी करने को कहा है। सरपंच संघ ने भी इस आंदोलन में सहभागिता दी।

ये मांगें हैं ग्रामीणों की

  • हर माह बिजली का बिल नहीं भेजा जाता, हर माह भेजा जाए
  • ग्राम साधपुरा में जल्द से जल्द बिजली का सब स्टेशन बनाया जाए
  • ग्राम पोडार में केसला से बिजली सप्लाई करें, खराब डीपी बदलें
  • ग्राम छींदापानी में वोल्टेज की समस्या है, जल्द हल की जाए
  • ग्राम छींदापानी में केबल से कनेक्शन दिया जाए
  • ग्राम नया मल्लूपुरा में सप्लाई सुखतवा से दी जाए
  • प्रत्येक माह बिजली के तारों की मरम्मत की जाए
  • अनाप शनाप बिजली बिल दे रहे हैं, लापरवाह कर्मचारियों से वसूलें
  • लाडीमऊ, छीतापुरा, कालाआखर, ग्राम पिपरियाकलॉ, जाम में खराब डीपी सुधारें ग्राम चांदकिया में डीपी जल गयी है, तत्काल बदली जाए लालपानी और रांझी में एलटी लाइन खराब है, जल्द सुधारें
  • खखरापुरा में नयी डीपी लगायें, अमराई की डीपी सुधारें साधपुरा में केबल ठीक करें, हिरनचापड़ा में वोल्टेज की समस्या सुधारें

इन गांव के ग्रामीण पहुंचे

विकासखंड के ग्राम केसला, छींदापानी, कास्दाखुर्द, लालपानी, रांझी, पोडार, छीतापुरा, नया मल्लूपुरा, हिरनचापड़ा, जाम, सहेली, खखरापुरा, साधपुरा, लाडीमऊ, बढ़चापड़ा, चांदकिया, भोवदा, कोहदा, पिपरिया आदि के ग्रामीण पहुंचे और अनावश्यक कटौती का विरोध किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!