इटारसी। न्यायालय परिसर में पीने के पानी को लेकर केवल एक ट्यूबवेल है। उक्त ट्यूबवेल से अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी व पक्षकार को पीने का पानी उपलब्ध होता था, विगत दिनों अत्यधिक गर्मी के कारण उक्त ट्यूबवेल का भू जल स्तर काम हो जाने के कारण न्यायालय परिसर इटारसी में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी।
अधिवक्ता संघ इटारसी ने नगर पालिका परिषद इटारसी से फायर ब्रिगेड व केन से पानी की पूर्ति की गई थी। उक्त गंभीर समस्या के निदान के लिए संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत द्वारा विधायक व संघ के संरक्षक डॉक्टर सीता शर्मा को अवगत कराने पर विधायक ने तत्काल उक्त गंभीर समस्या का निदान कर इटारसी न्यायालय परिसर में नया ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। इटारसी न्यायालय परिसर में अति शीघ्र नए ट्यूबवेल खनन का कार्य प्रारंभ होगा जो नगर पालिका परिषद इटारसी के माध्यम से किया जाएगा।
नए ट्यूबवेल की स्वीकृति प्रदान करने पर संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने अधिवक्ता संघ इटारसी परिवार की ओर से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा व विनोद चौहान अधिवक्ता का आभार व्यक्त किया है।