इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में तुलसी एवं शालिग्राम (Tulsi Shaligaram) का विवाह वैदिक रीति से हुआ। देवउठनी ग्यारस के अवसर पर गुरुवार को श्री दुर्गा नगर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया था एवं तुलसी एवं शालिग्राम यानी कि विष्णु भगवान (Lord Vishnu) का विवाह मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडेय (Satyendra Pandey) एवं पीयूष पांडेय (Piyush Pandey)ने संपन्न कराया। जितेन्द्र अग्रवाल (Jitendra Aggarwal)एवं शीतल अग्रवाल (Sheetal Aggarwal) ने कन्यादान किया।
इस अवसर पर प्रमोद कीर्ति पगारे (Pramod Kirti Pagare), सुरेंद्र राजपूत (Surendra Rajput), सुनील दुबे (Sunil Dubey)शिक्षक, गोपाल नामदेव (Gopal Namdev), उदित दुबे (Udit Dubey)एवं श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित थे। मंदिर के सामने से ही ढोल बाजे के साथ बारात निकाली गई। जोरदार आतिशबाजी की गई एवं जितेंद्र अग्रवाल एवं उनकी पत्नी शीतल अग्रवाल ने माता तुलसी का कन्यादान किया। गन्ने की झोपड़ी में भगवान विष्णु और तुलसी के पौधे को विशेष रूप से विराजित किया गया था, और उसी के साथ फेरे पात्र बने विष्णु माही पटेल (Mahi Patel)एवं तुलसी मेघा पटेल (Megha Patel)ने लगाए। तुलसी विवाह के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में सैनिटाइजर (Sanitizer)गिफ्ट किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने आयोजन को लेकर कहा कि कोरोना महामारी के चलते आयोजन के स्वरूप को अत्यधिक छोटा किया था इसके बावजूद आयोजन धार्मिक भावना के अनुरूप सफल रहा।
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Sri Durga Navagraha Temple)में तुलसी शालिगराम विवाह हुआ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
