इटारसी। भोपाल रेल मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल(Deepak Harinarayan Agrawal) ने बीती रात रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में हुई एक युवक की मौत की घटना को गंभीरता से लेकर इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग रेलवे के आला अधिकारियों से की है।
अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक को किय ट्वीट में कहा है कि रेलवे स्टेशन (railway Station)की लिफ्ट में एक वेंडर की मौत का मामला गंभीर है। इटारसी रेलवे स्टेशन में लिफ्ट और एस्केलेटर की उपयोगिता एवं सर्विस अप टू मार्क नहीं है, इसको तत्काल ठीक करने की आवश्यकता है। अग्रवाल ने रेल मंत्रालय, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल प्रबंधक भोपाल को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के लिए लिखा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में हुई युवक की मौत पर रेल मंत्रालय को ट्वीट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com