होशंगाबाद। ओवरब्रिज (Overbridge)पर 23 जनवरी की रात सवा दस बजे व्यापारी राजेन्द्र (Rajendra)पिता रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma)46 वर्ष से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। लुटेरों ने राजेन्द्र शर्मा की पेंट की जेब में रखे ढाई हजार रुपए निकाल लिए थे।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और महानिरीक्षक जेएस कुशवाहा (Inspector General JS Kushwaha)के निर्देशन, एसपी संतोष सिह गौर (SP Santosh Singh Gaur)के मार्गदर्शन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh)के निर्देशन व एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (SHO Santosh Singh Chauhan)व उनकी टीम ने मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके बताए अनुसार तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
टीआई संतोष सिह चौहान ने बताया कि बंगाली कालोनी निवासी व्यापारी राजेन्द्र शर्मा अपने घर जा रहे थे, इस दौरान कुछ युवकों ने ओवर ब्रिज के ऊपर उनकी आंखों में मिर्ची डालकर 2500 रुपए लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage)खंगाले एवं फरियादी के बताये हुलिये के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक जोशी (Abhishek Joshi)निवासी ग्वालटोली और आरोपी शुभम कुमाड़े (Shubham Kumade)गैरिज लाइन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने तीसरे साथी अनिल मेहरा (Anil Mehra)के साथ इस घटना को अंजाम देना बताया। टीआई चौहान के अनुसार पुलिस तीसरे आरोपी अनिल मेहरा की तलाश कर रही है।