इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) में बीती रात मूंग(Mung) की एक बोरी चोरी करते दो आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला व्यापारी द्वारा सिटी थाना (City Thana Itarsi) पहुंचकर दर्ज कराया गया। फरियादी शैलेश पिता योगेश वर्मा निवासी सूरजगंज ने रिपोर्ट लिखाई है कि मंडी में मैंने मूंग की उपज खरीदी थी। जिसमें एक बोरी में करीब साठ किलो मूंग को आरोपी अभय उर्फ बिट्टू पिता हेमराज पटवा एवं एक नाबालिग ने शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चोरी कर लिया। इस मामले में धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार(Arrest) कर एक आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
मंडी से मूंग चोरी करते दो गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
