इटारसी। सिटी पुलिस ने घाटली रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास से दो युवकों को अवैध गांजे (illegal ganja) के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बैतूल और दूसरा पुरानी इटारसी का निवासी है जो वर्तमान में चिचोली बैतूल में रह रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि दो आरोपी गांजा लेकर बाइक से इटारसी तरफ आ रहे हैं। मुखबिर से इशारा मिलने पर सब इंस्पेक्टर विवेक यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, दिनेश उईके, आरक्षक सुनील चौधरी ने दोनों को पकड़ा। एक आरोपी अंकित पिता आशाराम धुर्वे, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम सिंगराई खापा, थाना चिचोली जिला बैतूल, के अलावा एक नाबालिग है। दोनों से पुलिस 1 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत पंद्रह हजार रुपए बतायी गयी है।
डेढ़ किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
