दो बाइक आपस में टकराई, ग्रामीण घायल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सोमवार को सुबह लगभग 6:00 बजे NH-69 पर धार गांव के पास दो बाइक(Bike) आपस में टकरा गई दुर्घटना(Accident) में दोनों बाइक सवार घायल(Bike rider injured) हुए हैं।accccc

मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सुखतवा(Sukhtawa) की ओर से आ रही थी, तथा दूसरी सुखतवा की ओर से जा रही थी। एक बाइक पर दो सवार थे, और दूसरी पर एक ही सवार था। दुर्घटना में दौलतराम पिता रामसिंह कुमरे 58 वर्ष, शिवकुमार पिता टकसी उईके 22 वर्ष, रामकिशन 21 वर्ष घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 केसला के ईएमटी मनीष पेथे, पायलट नारायण धुर्वे घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल(Govt Hospital) सुखतवा ले गए। रामकृष्ण को गंभीर चोट आने के कारण होशंगाबाद जिला अस्पताल(Hospital) में रेफर किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!