---Advertisement---

दो अंधे कत्ल का खुलासा, सीरियल किलर राहुल दुबे गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

– 2019 में पहला कत्ल, शराब पिलाकर कुएं में धकेला था

– आरोपी ने 24 जनवरी 21 को की थी दूसरी हत्या

सोहागपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्ल के आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा (SDOP Rannvijay Singh Kushwaha) के निर्देशन में थाना प्रभारी विक्रम रजक (Station Incharge Vikram Rajak) की टीम ने एक सप्ताह पूर्व के एवं माह नवंबर 2019 के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार 30 जनवरी 2021 को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) क्षेत्र के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी थी। मृतक की शिनाख्त गणेश धानक पिता हरप्रसाद धानक उम्र 35 साल निवासी ग्राम चीचली के रूप में की गई थी। गणेश धानक की मृत्यु का कारण गला घोंटना पीएम रिपोर्ट में था। थाना सोहागपुर ने धारा 302, 201 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था। विवेचना अधिकारी विक्रम रजक ने बताया तथ्यों के आधार पर मामले में संदेही राहुल दुबे पिता ऋषि कुमार दुबे निवासी जर्रन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ में राहुल दुबे ने अपना जुर्म कुबूल किया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राहुल दुबे और गणेश धानक आपस में दोस्त थे। विगत 24 जनवरी की रात्रि को शराब पीने की बात से दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान राहुल दुबे ने गणेश धानक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद राहुल गणेश की मोटरसाइकिल गैस टंकी एवं मोबाइल लेकर भाग गया था। गणेश की पहचान छुपाने राहुल ने मृतक की जेब में रखे कागज भी निकाल लिए थे। आरोपी राहुल ने जुर्म कबूल करने के पश्चात पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गणेश की मोटरसाइकिल बरखेड़ा के जंगलों से बरामद की है।

2019 में की थी ताराचंद की हत्या
सोहागपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में सोनू उर्फ ताराचंद नागवंशी निवासी लांघा बमोरी का शव रेलवे पटरियों के पास बने कुएं में मिला था जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम किया था। टी आई विक्रम रजक ने बताया आरोपी से जब सोनू उर्फ ताराचंद की हत्या के मामले में पूछताछ की गई तो आरोपी टूट गया और उसने ताराचंद की हत्या से संबंधित पूरी कहानी बयां कर दी आरोपी राहुल दुबे के अनुसार मृतक सोनू उसकी कथित प्रेमिका को परेशान करता था , इस वजह से उसने सोनू को ठिकाने लगाया और घटना दिनांक को योजनाबद्ध तरीके से शराब पिलाने रेलवे पटरियों के पास बने कुए पर ले गया, जहां पर दोनों ने शराब पीयी। सोनू उर्फ ताराचंद अत्यधिक नशा करने से होश में नहीं था। इस दौरान आरोपी राहुल दुबे ने सोनू को कुएं में धकेल दिया।

टीआई के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के दोनों अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों के लिए 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। दोनों अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस विभाग के थाना प्रभारी विक्रम रजक के साथ ही सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र वर्मा, राधेश्याम पवार, वर्षा धाकड़, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, आरक्षक मोहसिन खान, अंकित धनगर, अनिल पाल, रोहित ठाकुर तथा चालक राहुल पवार की मुख्य भूमिका रही है।

 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!