इटारसी। सिटी पुलिस (City Thana) ने आज आधा घंटे के अंतराल से रेलवे स्टेशन (Railway Station Itarsi) के सामने से चाकू (knife) लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ही जीन मोहल्ला (Jeen Mohallah) के निवासी हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब सवा 12 बजे रेलवे स्टेशन रोड अमृतश्री के सामने से मयूर उर्फ मोसिन (Mayur or Mosin Ansari) पिता सलीम अंसारी 29 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू जब्त किया। इसी तरह से 12:45 बजे रियाज (Riyaz Khan) पिता इस्माइल खान 30 वर्ष को गिरफ्तार कर उससे भी चाकू जब्त किया है।
रेलवे स्टेशन के सामने चाकू लेकर दो को पकड़ा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
