अंतराष्ट्रीय शास्त्रीय ध्रुपद गायक मलिक बंधु का दो दिनी आयोजन 6 एवं 7 फरवरी को

Post by: Rohit Nage

Two day event of International Classical Dhrupad Singer Malik Bandhu on 6th and 7th February

इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र छात्राओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत के ध्रुपद गायन से परिचय करने के उद्देश्य हेतु अंतराष्ट्रीय ध्रुपद गायक प्रशांत, निशांत मलिक बंधु की प्रस्तुति होगी।

उपरोक्त जानकारी देते हुए स्पीक मैके अध्याय इटारसी के समन्वयक सुनील बाजपेई एवं अध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने बताया कि 6 फरवरी को प्रात: 10 बजे ग्रीन प्वाइंट मॉन्टेसरी स्कूल होशंगाबाद हाइवे, खेड़ा, 12.30 बजे गवर्मेंट गल्र्स कॉलेज एवं 7 फरवरी को प्रात: 10 जीनियस प्लैनेट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ध्रुपद गायन की प्रस्तुति होगी।

आयोजन में बच्चों के पालकों को भी संस्था प्रमुख द्वारा आमंत्रित किया गया है ताकि उन्हें भी इस भारतीय शास्त्रीय संगीत का ज्ञान हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संस्था के उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, जम्मूसिंग उप्पल, सचिव रितेश शर्मा, दिनेश थापक पत्रकार, नीरज चौहान, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, अथर खान, सज्जन लोहिया, भारत भूषण (मिंटू गांधी), संस्था प्राचार्य ईश कुमार कौशिक, आरएस मेहरा प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीमती मनिता सिद्दीकी ने की है।

error: Content is protected !!