प्रशिक्षु पटवारियों के बीच दो दिवसीय अल्पविराम सत्र

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। राजस्व विभाग, नर्मदपुराम (Revenue Department Narmadpuram) द्वारा जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित प्रशिक्षु पटवारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान (Rajya Anand Sansthan), नर्मदपुरम की टीम ने दो दिवसीय अल्पविराम सत्र कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के मार्ग दर्शन में किया। राज्य आनंद संस्थान का परिचय विस्तार से मास्टर ट्रेनर गणेश दमाड़े (Master Trainer Ganesh Damade) ने दिया।

समन्वयक और मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह (Suman Singh) ने जीवन के लेखे जोखे पर चर्चा करते हुए कुछ प्रश्न के माध्यम से अनुकूल एवं प्रतिकूल स्थिति में भी हम कैसे आनंदित रह सकते हैं, यह बताया। मास्टर ट्रेनर अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya) ने इसको आनंद से जोड़ते हुए रिश्तों के महत्व पर बात की। आज के भागते समय में लोग चिंता में अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं, कैसे वो अपनी चिंता को अपने प्रभाव के दायरे में लाकर उसके समाधान पर काम करके चिंता मुक्त हो कर अपने आनंद को बढ़ा सकते हैं।

आनंदक सहयोगी राम भरोस मीना (Ram Bharos Meena) ने शरीर और आत्मा के पोषण पर बात रखी। सभी प्रतिभागियों ने जाना कि हम अपने जीवन में आनंद की निरंतरता में कैसे रह सकते हैं। प्रशिक्षण के समापन पर अतिथि रूप मे अपर कलेक्टर वी के सिंह (Additional Collector VK Singh), संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन (Joint Collector Anil Jain), सहायक अधीक्षक भू अभिलेख उमेश भार्गव, आरआई दिनेश प्रधान उपस्थित रहे। अल्पविराम सत्र संचालन में मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह, गणेश दमाड़े, अश्वनी मालवीय एवं आनंदम सहयोगी राम भरोस मीना, राजेंद्र कुशवाह, नेहा की सहभागिता रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!