शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नगर में दो शव वाहन, एक खराब, दूसरे में ड्रायवर नहीं

  • – नर्मदापुरम से 2 हजार किराये में शव वाहन लाकर निकाली अंतिम यात्रा

इटारसी। कहने को तो शहर में दो शव वाहन (Hearse Vehicle) हैं, लेकिन फिलहाल दोनों ही उपलब्ध नहीं हैं। दो दिन पूर्व एक परिवार ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) से शव वाहन बुलवाकर अंतिम यात्रा निकाली जिसका किराया उनको दो हजार रुपए चुकाना पड़ा। आज भी जीआरपी (GRP) को एक लावारिश शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए प्रायवेट वाहन (Private Vehicle) किराये से लेना पड़ा।

शांतिधाम जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया कि नगर के दोनों शव वाहन किसी न किसी परेशानी के उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। एक वाहन खराब है तो दूसरे में ड्रायवर नहीं है। लोग यहां-वहां से जुगाड़ करके दूसरे वाहन ला रहे हैं। कल होशंगाबाद (Hoshangabad) से दो हजार रुपए किराये में एक शव वाहन बुलवाया गया था। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को तत्काल शव वाहन की व्यवस्था करनी चाहिए।

इनका कहना है…

एक नये शव वाहन के लिए टेंडर हो गये हैं, जल्द ही उसकी खरीद प्रक्रिया करके उसे तैयार किया जाएगा। एक शव वाहन में जो खराबी है उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा।

पंकज चौरे, नपाध्यक्ष

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!