फुटबॉल प्रतियोगिता: गांव से निकल रही प्रतिभाएं, फिर भी नहीं मिलती राशि

Post by: Poonam Soni

अर्थाभाव से जूझ रही दो दशक पुरानी प्रतियोगिता

आयोजकों ने की जनप्रतिनिधियों से मदद की अपेक्षा

कुछ लोगों से मिली राशि बल पर हो रही है प्रतियोगिता

इटारसी। प्रतिभाएं गांवों से भी निकल रही हैं। हॉकी में विवेक सागर (Vivek Sagar) और क्रिकेट में अचला दुबे, फुटबॉल अंडर 14 में तीन बार नेशनल खेल चुके अक्षत तिवारी। तीन ऐसे नाम हैं, जिन्होंने गांव में रहते अभावों के बीच अपने हुनर को निखारा और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी। वहीं प्रीतम तिवारी का जब से स्पोर्ट कोटे रेलवे में सेलेक्शन हुआ है तभी से 70 से 80 बच्चों को न्यू यार्ड रेलवे स्कूल मैदान में ट्रेनिंग दे रहें हैं। गांवों से अन्य खेलों में भी प्रतिभाएं हैं। जिनको अर्थ की कमी से आगे बढऩे के लिए प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहे हैं। यह पीड़ा है, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी और विगत दो दशक से रेलवे मैदान नयायार्ड में फुटबॉल प्रतियोगिता (football tournament) करा रहे आयोजकों की, जो उन्होंने आज मीडिया के समक्ष व्यक्त की और जनप्रतिनिधियों से खेल के लिए कुछ राशि अपनी ओर से या शासन से दिलाने की मांग भी की है।

शुक्रवार 10 दिसंबर से रेलवे स्कूल नयायार्ड के सामने स्थित मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आज आयोजकों ने इस प्रतियोगिता के दौरान होने वाली परेशानियां मीडिया से साझा की। कुछ उन लोगों के नाम गिनाये जो आर्थिक मदद करते हैं तो आयोजन की 25 फीसदी राशि एकत्र होती है। शेष राशि के लिए आयोजकों को जूझना पड़ता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलवे के फुटबाल खिलाड़ी प्रीतम तिवारी ने कहा कि यदि सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) कुछ मदद करें या शासन से कुछ राशि दिलायें तो ग्रामीण अंचलों से निकलने वाली प्रतिभाओं का भविष्य बेहतर हो सकता है।

ऐसी होगी प्रतियोगिता
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव और रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले से पचमढ़ी, इटारसी, होशंगाबाद, पिपरिया, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, सोहागपुर की टीमें होंगी। इसी के साथ ही संतोष शुक्ला और मोनू लाला स्मृति चैरिटी मैच होंगे जिनमें भुसावल, भोपाल रेलवे, जुन्नारदेव, परासिया, बैतूल, हरदा की टीमें शामिल होंगी।

कल से होगा प्रतियोगिता का आगाज
प्रतियोगिता का आगाज 10 दिसंबर की शाम को होगा। सीनियर डीईई टीआरएस सचिन शर्मा (Senior DEE TRS Sachin Sharma) मुख्य अतिथि रहेंगे तथा विशेष अतिथि एडीईएन अजय कुमार पांडेय, सरपंच जितेन्द्र पटेल, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, डीआरयूसीसी सदस्य कुलदीप रावत, जीआरपी थाना प्रभारी वीभेन्द्र व्यंकट टांडिया, आरपीएफ थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, एसबीआई मैनेजर मनीष कुमार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सोनू दीक्षित, राकेश चंदेले, रेलवे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शुभम कुलश्रेष्ठ रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!