इटारसी। रविवार को शहर में फिर दो दर्जन कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज मिले हैं। ये आंकड़े सिर्फ इटारसी शहर के हैं जबकि सुखतवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़े आंकड़े अलग हैं। आज शहर में 25 पॉजिटिव हैं।
इधर आज शहर के चार वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) में 752 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। शासकीय अस्पताल में 333, नाला मोहल्ला में 130, पुरानी इटारसी में 200 और नयायार्ड में 89 लोगों को वैक्सीन लगी है।
दो दर्जन पॉजिटिव मरीज, 750 को लगी वैक्सीन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
