इटारसी। आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे रेत के दो डंपरों के आसप में टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सुबह क्रेन की मदद से दोनों डंपरों को अलग किया। डंपरों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि डंपरों की नंबर प्लेट तक का पता नहीं चला है।

पथरोटा पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है जब एक रेत से भरा डंपर धर्मकुंडी की तरफ जा रहा था और दूसरा वहां से आ रहा था। एक डंपर रेत से भरा है, जबकि दूसरा खाली था। घटना में राकेश यादव पिता राधेश्याम यादव 23 वर्ष, निवासी ग्राम ढेंगा, थाना रहटगांव हरदा की मौत हो गयी जबकि दूसरे डंपर में सवार संजू व एक अन्य घायल हो गया। घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।